PM Kisan Yojana 13th Kist
PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi : दोस्तों आज हम आप लोगों को पीएम किसान योजना से जुडी कुछ आवश्यक बातें बताने वाले हैं ! बहुत से लोगों का यह सवाल है कि पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त कब आएगी ! यह बहुत चर्चा का विषय है किसानो को 13 वीं किस्त का बेसब्री से इन्तजार है !
हाल ही में आये बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानो की आय को लेकर बड़ा ऐलान किया है ! इस वर्ष पीएम किसान सम्मान निधि में 2.2 करोड़ रुपये निवेश करने का बजट दिया है, इससे किसानों को बड़ी रहत मिली है ! 13 वीं किस्त का पैसा फ़रवरी के पहले सप्ताह में आ जाने का अनुमान है !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023 इसी सप्ताह आयेगा 13 वीं किस्त का पैसा यंहा से चेक करें स्टेटस
खाते में कब आयेगी 13 वीं किस्त
सभी किसान भाइयों के लिए यह खुशखबरी की बात है कि पीएम किसान योजना में आने वाला है ! फरवरी में 2000 रुपये की 13 वीं किस्त किसानो के सीधे खाते में भेजी जा सकती है ! जो भी किसान इस योजना के लाभार्थी हैं वह अपने आवेदन स्टेटस को सही कर लें ! अन्यथा उनकी किस्त अटक सकती है ! स्टेटस में हुई गलतियाँ जैसे -केवाईसी , भू सत्यापन , बैंक संसोधन, मोबाइल नम्बर अपडेट आदि !
ऐसे किसानो की रुकेंगी किस्त
गुड न्यूज़ के साथ साथ आपको यह भी बता दें कि इस बार लगभग 2 करोड़ किसानों की किस्त रुक गयी है ! कुछ किसानो के आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिए गए हैं ! तो कंही आपका नाम भी तो इस लिस्ट में नहीं है ! स्टेटस को अपडेट करने के लिए यह स्टेप जरुर कम्पलीट कर लें ! जिससे आपकी किस्त में कोई रुकावट ना आये ! स्टेटस कैसे अपडेट करें की जानकारी नीचे बताई गयी है-
यह भी पढ़ें : PM Kisan अटक सकती है इन किसानो की 13वीं किस्त ,जल्द करे यह काम
किसान योजाना खाते में केवाईसी (KYC) जरुर करें
अगर आप किसान योजना के लाभार्थी हैं , यानि पीएम किसान योजना की 12 किस्तों का लाभ पा रहे हैं ! तो इस बार 13 वीं किस्त आने से पहले यह काम जरुर कर लें ! जिससे आपकी किस्त में कोई रुकावट ना आये !
सबसे पहले आप अपने स्टेटस में आधार के साथ की kyc जरुर कर लें ! kyc करने के लिए आपको अपने नजदीक के csc केंद्र जाना होगा तथा साथ में मोबाइल नम्बर तथा आधार कार्ड जरुर ले जाएँ ! और सम्बंधित अधिकारी से बात करके अपने खाते में kyc करा लें !
पीएम किसान योजना भू-सत्यापन
भू सत्यापन क्या है : सरकार ने सभी लाभार्थियों के खाते में भू सत्यापन होना जरुरी बताया है ! क्योंकि बहुत से लोग फर्जी आवेदन किये है जिससे पात्र ना होते हुए भी इसका लाभ उठा रहे हैं ! इस फर्जी काम को रोकने के लिए सरकार ने भू सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है !
भू -सत्यापन के लिए आपके पास जमीन के कागज जैसे – खसरा , खतौनी आदि होना चाहिए , इन डॉक्यूमेंट को लेकर आपको किसान योजना सम्बंधित कार्यालय जाना होगा ! और वंहा पर अधिकारी के पास कागज जमा कर देना है ! इस प्रकार वंहा से अधिकारी आपके स्टेटस में भू -रिकार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट कर देंगे !
यह भी पढ़ें : PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन एवं चेक स्टेटस (2022-23)
PM Kisan Yojana से होने वाले लाभ
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को बहुत लाभ दिए जा रहे हैं ! यह केंद्र सरकार की योजना है सभी राज्यों के लोग बराबर इस योजाना से लाभान्वित हो रहे हैं ! पीएम किसान योजना के लाभ कुछ इस तरह हैं –
- पीएम किसान योजना भारत सरकार की 100% वित्त पोषण वाली केन्द्रीय योजना है !
- इसमें प्रति चार महीने पर 2000 – 2000 रुपये की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है !
- केंद्र सरकार की भविष्य निधि से भेजी जाने वाली राशि किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती है ! जिससे बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं कर पायेगा !
- किस्तों में मिलने राशि से किसानो के कृषि कार्यों में मदद मिलेगी !
- इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी आएगी !
- पीएम किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC) लोन लेनी में आसानी मिलेगी !
- इस योजना का लाभ सभी माध्यम तथा सीमांत किसान ले सकते हैं ! जिनके पास जमीन 2 हेक्टेयर से कम है !
PM Kisan Yojana स्टेटस कैसे चेक करें
यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पा रहे हैं ! यदि इसकी किस्तों के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं ! जिससे सम्बंधित जानकरी नीचे दी गयी है , इन स्टेप्स को फालो कर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं !
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है !
- वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह शो करने लगेगा !
- होमपेज को थोडा सा नीचे स्क्राल करने पर Farmer Corner दिखाई देगा ! जिसमें आपको Beneficiary Status पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद Beneficiary Status का नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको दो आप्शन Search by Mobile No. तथा Registartion Number के होंगे !
- दोनों में से जो भी आपके पास उपस्थित हो किसी एक की वैल्यू इंटर कर देनी है और कैप्चा बॉक्स में दिया गया कैप्चा कोड डालकर Get Data पर क्लिक कर देना है !
- गेट डाटा पर क्लिक करते ही आपके स्टेटस का विवरण शो करने लगेगा ! जिसमें ऊपर आवेदन के समय दी गयी डिटेल्स की जानकारी लिखी होगी ! तथा उसके नीचे किस्तों के बारे में जानकारी दी गयी होगी !
- इस प्रकार आप अपने मोबाइल से भी किस्तों के बारे में स्टेटस चेक कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PM Kisan न्यू रजिस्ट्रेशन करें, और पायें 2000 रू की आर्थिक मदद
Post Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi के बारे में जानकारी दी है ! तथा पीएम किसान योजन से जुडी और भी जानकारी बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !