PM Kisan न्यू रजिस्ट्रेशन करें, और पायें 2000 रू की आर्थिक मदद

Table of Contents

PM Kisan New Registration 2023

PM Kisan Regisration Kaise Kare : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है ! यह योजना किसानो के लिए सबसे लाभप्रद  सिद्ध हुई है ! इस योजना से सभी किसान अपनी खेती में सुधार कर सकते हैं ! इसका लाभ सभी छोटे तथा सीमांत किसान ले सकते हैं ! 

इस योजना के तहत सरकार किसानो के खाते में  चार महीने पर 2000 की किस्त भेजती है ! यह राशि केंद्र सरकार की भविष्य निधि से भेजी जाती है ! अब तक कुल 12 किस्तें भेजी जा चुकी हैं ! तथा 13 वीं किस्त फरवरी – मार्च 2023 को भेजी  जायेगी !  इस योजना में किसानो की सहायता से जुडी और भी सेवाएँ उपलब्ध हैं ! जैसे कि इससे kcc लोन भी ले सकते हैं !

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आप आसानी से खाद्य बीज आदि खरीद सकते हैं ! इस योजना में  किसानो को कृषि कार्य हेतु प्रोत्सहान मिलता है ! क्योंकि यह राशि किसानो के सीधे खाते में भेजी जाती है ! इस योजना का लाभ देश के लांखो किसान ले रहे हैं ! 

पीएम किसान योजना का उद्देश्य 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो के खाते में राशि भेज कर उनको कृषि के लिए प्रोत्साहित करना है ! प्रोत्साहन मिलने से वह कृषि में और सुधार लायेंगे ! इस राशि से वह आसानी से कृषि सम्बंधित चीजे खरीद सकते हैं ! यानि की इस राशि का उपयोग फसल बुवाई , कटाई , सिचाई आदि में लगा सकते हैं !

यह भी पढ़ें : PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन एवं चेक स्टेटस (2022-23)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से फायदे  

किसान सम्मान निधि योजना किसानो के लिए ही बनाई गयी है जैसा की नाम से सिद्ध होता है !पीएम किसान सम्मान निधि योजना यानि की किसानो के सम्मान में हैं ! इस प्रकार सरकार इस योजना के तहत किसानो को बहुत से फायदे देती है !  जोकि निम्न प्रकार से हैं –

  • इस योजना में सरकार हर चार महीने पर 2000 रु किसानो को किस्त में देती है ! 
  • मिलने वाली राशि से किसान अपनी खेती , फसल में और अधिक सुधार सकते हैं ! 
  • यह राशि किसानो के सीधे खाते में ट्रांसफ़र की जाती है ! 
  • किसी भी समस्या के लिए टोलफ्री नम्बर जारी किये हैं !
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली  राशि से खाद्य बीज आदि आसानी से खरीद सकते हैं ! 

Document Required For PM kisaan Yojana (आवश्यक दस्तावेज )

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन करने के लिए कुछ आवशयक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! जिनके होने पर ही इसके लिए नया रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ! दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार है ! 

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. बैंक डिटेल्स ( आधार लिंक होना चाहिए )
  4. भूमि सम्बंधित कागज ( जैसे – खसरा , खतौनी आदि )
  5. मोबाइल नम्बर 
  6. पासपोर्ट साइज फोटो 

Eligibility For New Farmer Registration ( पीएम किसान पात्रता )

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं निश्चित की गयी है ! जिनकी सूची नीचे दी गयी है ! 

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ! 
  • लाभार्थी के पास भूमि सम्बंधित प्रमाण पत्र होने चाहिए ! जिसका नाम सरकारी डेटा में होना चाहिए !  
  • आवेदक के पास भूमि समबन्धित खसरा खतौनी आदि कागज होने चाहिए !
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास 2 हेक्टयर से कम जमीन होनी चाहिए ! इससे ज्यादा जमीन होने पर वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे ! 
यह भी जरुरी है : Kisan Credit Card Yojana क्या है ? लाभ उद्देश्य योग्यता ,जाने पूरी जानकारी

PM kisan Registration ( पीएम किसान योजना नया पंजीकरण )

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ लेने के लिए नया पजीकरण करने की प्रक्रिया नीचे लेख में स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है ! नया पंजीकरण करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Step # 1. 

  • सबसे पहले अपने गूगल ब्राउजर में PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस शो करने लगेगा ! जिसमें आपको Faemers Corner पर जाना होगा !
PM Kisan Regisration Kaise Kare
PM Kisan Regisration Kaise Kare
  • जिसमें आपको New Farmer Registration के बॉक्स पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही आपसे Rural Farmer Registration या  Urban Farmer Registartion  पर जाने को कहेगा ! आपको अपने पते के अनुसार क्लिक करना है ! ( यदि गावं में रहते हैं तो Rural और यदि शहरी हैं तो Urban क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करने लगेगा !
PM Kisan Regisration Kaise Kare
PM Kisan Regisration Kaise Kare
  • जिसमे दी गयी डिटेल्स जैसे आधार नम्बर तथा मोबाइल नम्बर को भरना है ! और अपने राज्य का चयन कर लेना है ! इसके बाद कैप्चा कोड दिया गया है ! जिसे कैप्चा बॉक्स में डाल देना है ! और  Get OTP  के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी जिसे आपको otp box में इंटर कर देनी है ! और सत्यापन कर देना है !
यह भी पढ़ें : Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye बैंक साथी ऐप क्या है? और बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमायें ?

Step # 2. 

  • ओटीपी का सत्यापन करने के बाद स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुल कर आ जाएगा ! जिसमें आपको अपनी भूमि  से सम्बंधित रिकार्ड भरना है ! 
  •  और इसको वेरीफाई कर देना है ! साथ साथ  इसी फॉर्म में आपको अपनी बैंक डिटेल्स तथा अन्य विवरण  भर देना है ! और साथ में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है ! 
  • इस प्रकार आप पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ! 

PM kisan Yojana आवेदन  स्थिति कैसे चेक करे 

अगर आपने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए स्वयं ( self ) या csc से  आवेदन  किया है ! और आप  आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते हैं ! इसके लिए  पोस्ट में दिए गए  कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! जिससे आप स्वयं आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं ! 

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा  और क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन हो जाएगा ! 
  2. जिसमें आपको Farmer Corner पर जाना होगा ! जिसमें आपको  Status of Self Registered Farmer/ CSC Farmers पर क्लिक करना होगा !
  3. क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस शो करने लगेगा !
PM Kisan Regisration Kaise Kare
PM Kisan Regisration Kaise Kare
  1. जिसमें आपको आधार नम्बर डालना होगा ! और दिए गए कैप्चा कोड को कैप्चा टेक्स्ट बॉक्स में डाल देना है ! और सर्च के बॉक्स पर इंटर कर देना है ! 
  2. इंटर करते ही आपके आवेदन की डिटेल्स शो करने लगेगी ! 
  3. इस प्रकार आप स्वयं आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं ! 
यह भी जरुरी है : Sukanya Samriddhi Yojana Details पात्रता, अकाउंट ओपनिंग, बैलेंस चेक, विड्रावल

पीएम किसान योजना Benificiary Status कैसे चेक करें 

यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है ! तो आप आवेदन की स्थिति इस पोस्ट के माध्यम से चेक कर सकते हैं ! और लिस्ट में नाम चेक कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ! इसके लिए नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें – 

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद होम पेज ओपन हो जायेगा ! अब आपको   Former Corner में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा ! 
pm kisaan staus
pm kisaan staus
  • आपको आवेदन करने के समय आवेदन नम्बर मिला होगा ! या फिर आवेदन फॉर्म में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में से किसी एक को डालना होगा ! 
  • अगले बॉक्स में दिए गए कैप्चा कोड को इंटर कर देना है ! और Get Details पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते  ही स्क्रीन पर किसान का पूरा रिकार्ड खुल जाएगा ! जिसमें आप  किसान का पूरा ब्यौरा आ जायेगा तथा नीचे जाने पर किस्तों के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी ! 
  • इस प्रकार आप पीएम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन , Benificiary Status  की स्थिति चेक कर सकते हैं ! 

PM Kisan Helpline Number 

 सरकार ने किसान भाइयों को कोई समस्या ना हो इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 011-23381092 / 91-11-23382401 जारी कर दिए है ! इस पर काल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं ! तथा पीएम किसान योजना से सम्बंधित और भी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि नई लिस्ट कैसे देंखे ?

प्रश्न : पीएम किसान सम्मान योजना  में किसान भाई आवेदन कैसे कर सकते हैं?

 उत्तर : जो भी किसान  पीएम किसान योजना निधि का लाभ का उठाना चाहते है!  तो अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या pmkisan.gov.in वेबसाइट पर भी खुद से भी आवेदन कर सकते है! आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में  बताई गयी है!

प्रश्न :पीएम  किसान योजना में कौन कौन से किसान पात्र हो सकते हैं ?

उत्तर :  सभी छोटे तथा सीमांत किसान यानि की जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है ! वह सभी किसान पात्र हो सकते हैं ! और आवेदन कर सकते हैं ! 

प्रश्न : क्या PM Kisaan Yojana आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं ?

उत्तर : हाँ , पीएम किसान योजाना में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं ! लेकिन जिनके फॉर्म पेंडिंग में हैं वही सुधार कर सकते हैं ! 

प्रश्न :पीएम  किसान योजना की 13 वीं किस्त कब आएगी ? 

उत्तर : पीएम किसान योजना की अब तक 12 किस्तें आ चुकी हैं ! और 13 वीं किस्त फ़रवरी – मार्च  2023 को लाभार्थी किसानो के सीधे खाते में भेजी जायेगी !

प्रश्न : क्या मैं स्वयं पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कर सकता हूँ ?

उत्तर : हाँ, आप स्वयं पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ! 

प्रश्न : क्या पीएम किसान योजना से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के लिए कोई  हेल्पलाइन नम्बर उपलब्ध है ?

उत्तर : हाँ , सरकार ने पीएम किसान से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के लिए 011-23381092 / 91-11-23382401 नम्बर जारी किये हैं ! जिस पर आप  मैसेज या काल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Regisration Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान से सम्बंधित और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में बतायी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Table of Contents

Index