PM Awas Yojana New List 2023
PM Awas Yojana List Kaise Check Kare : वर्तमान समय में सरकार सभी को एक समान करते हुए प्रत्येक परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करा रही है ! जिनके पास पक्के मकान नहीं थे ! यानि की जिनके मिटटी के मकान थे , उन सभी को आवास दे रही है ! ग्रामीण तथा शहरी सभी जगहों पर आवास दिए जा रहें हैं !
पीएम आवास योजना देश के सभी राज्यों में चलाई जा रही है ! ग्रामीण तथा शहर के निवासी लोग इस योजना का लाभ जोर शोर से ले रहे हैं ! जिन लोगो ने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया था ! उनकी नयी लिस्ट जारी हो गयी है ! लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
पोस्ट के अन्त में जारी नयी लिस्ट का क्विक लिंक दिया गया है ! जिस पर क्लिक करके पीएम आवास योजना से जुडी सभी जानकारियाँ मिल जायेंगी ! इससे पहले लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए लेख को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
यह भी पढ़ें : IRCTC Agent कैसे बने और आईडी कैसे बनाएं, जाने पूरा प्रोसेस
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य
पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब परिवारों , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को पक्की छत मुहैया कराना है !यानि की जिनके अभी तक मिटटी के मकान बने हैं ! उन्हें ईट के पक्के मकान देना है ! उनको आवास प्रदान करना है ! यह योजना शहर तथा गावं दोनों जगहों पर चलाई जा रही है !
Benifits Of PMAY ( पीएम आवास योजना की विशेषताएं )
शहर तथा ग्रामीण इलाकों में चल रहे आवास योजना से लगभग लांखो लोग लाभान्वित हो चुके हैं ! इसकी बहुत अच्छी अच्छी विशेषताएं हैं ! जिनमे से कुछ नीचे दी गयी हैं !
- जिनके पास मिटटी के मकान थे ! उन्हें ईट के पक्के मकान ( पक्के आवास ) दिए जा रहे हैं ! इससे सबके सपने साकार हो रहे हैं !
- ग्रामीण इलाकों में इसका क्षेत्र 20 वर्ग मीटर से बढ़कर 25 वर्ग मीटर कर दिया है ! और साथ में रसोई घर को भी जोड़ दिया है ! यानि की साथ में रसोई घर भी उपलब्ध करा रही है !
- पीएम आवास योजना ग्रामीण में शौचालय के लिए 12000 रुपये की राशि दे रही है !
- PMAY में मिलने वाली किस्तों की राशि लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है !
- प्रधानमंत्री आवास योजना की जनगणना बीपीईल कार्ड धारकों पर न करके सामाजिक आर्थिक तथा जातिगत जनगणना के मापदंडों पर की जाती हैं !
- इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों में 1.20 लाख तथा पर्वतीय इलाकों में 1 .30 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है !
Eligibility For PMAY ( पीएम आवास योजना के लिए पात्रताएं )
- वह भारत का नागरिक होना चाहिए !
- लाभार्थी की उम्र 18 साल पूरी हो चुकी हो !
- लाभार्थी के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए !
- जिस परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है ! यानि की सभी विधवा महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी !
- जिनके पास कोई जमीन या संपत्ति नहीं है वह इस योजना के लिए पात्र होंगे !
- अनुसूचित जाति – जन जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार इसका लाभ ले सकते हैं!
- कम आय वाले परिवार इसका लाभ ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : UP सरकार फ्री में दे रही हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट , जाने पूरा प्रोसेस
Document Requierd For PMAY ( आवश्यक दस्तावेज )
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! तो आपके पास उन दस्तावेजों का होना जरुरी है ! तभी आप इस योजना का लाभ ले पायेंगे ! दस्तावेजों की सूची निम्नवत है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स ( आधार लिंक होना चाहिए )
- घर ना होने का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम आवास योजना किस्तों का विवरण
ग्रामीण क्षेत्रों में जो आवास दिए जाते हैं ! उन आवासों की राशि किसानो के सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती हैं ! और यह राशि एक साथ ना देकर किस्तों के में दी जाती है ! किस्तों का विवरण निम्न प्रकार है –
पहली किस्त ( 1st Instalment) : ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त शुरुआत में दे दी जाती है ! जिससे आप लगभग 7 फीट की ऊँची दीवार बना सकते हैं ! इस किस्त में खाते 40 हजार रुपये आते हैं!
दूसरी किस्त ( 2nd Instalment ) : दूसरी किस्त तब जाकर पास की जाती है ! जब आपकी दीवारों की उंचाई लगभग 7 फीट पूरी हो गयी हो ! दूसरी किस्त की राशि 70 हजार रूपये की होती है ! और इसमें आपको छत तक का निर्माण करना होता है !
तीसरी किस्त ( 3rd Insatalment ) : तीसरी किस्त तब जाकर जारी की जाती है जब आपका मकान पूरी तरीके से तैयार हो चुका हो !यानि की मकान की दीवार तथा छत का निर्माण पूरा हो चुका हो ! तीसरी किस्त में 10 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है ! इसमें पूरी मकान की फिनिशिंग (प्लास्टर , दरवाजा आदि ) के लिए भेजी जाती है !
यह भी पढ़ें : प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023 , जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका
शौचालय किस्त : यह किस्त जब तब भेजी जाती है जब मकान पूरी तरीके से तैयार हो जाता है ! शौचालय बनवाने के लिए यह किस्त भेजी जाती है !
PM Awas Yojana नयी लिस्ट कैसे चेक करें
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जिन परिवारों ने आवेदन किया था ! जिसकी नयी लिस्ट 2023 जारी हो चुकी है ! अब आप घर बैठे ही अपना नाम चेक कर सकते हैं ! आपको कंही लाइन में भीड़ में लगने की जरुरत नहीं है ! सभी समस्याओं का हल आपको पोस्ट में मिल जायेगा ! और आप आसनी से प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट चेक कर पाएंगे !
प्रधान मंत्री आवास योजना की नयी लिस्ट में नाम चेक करने की लिए पोस्ट में दिए गये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! और आप आसानी से नाम चेक कर पाएंगे !
पीएम शहरी आवास योजना लिस्ट ( URBAN)
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह ओपन हो जाएगा !
- जिसमें आपको ऊपर दिए गए Search Beneficiary पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा ! जिसमें आपको मोबाइल नम्बर डालना है ! ( जो आवेदन के समय लगा था )
- मोबाइल नम्बर इंटर कर send otp के बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको आधार नम्बर इंटर करना है !
- और गेट डिटेल्स पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर शो करने लगेगी !
Read Also : Gramin Awas Yojana List UP 2023 PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट
पीएम ग्रामीण आवास योजना (RURAL )
- सबसे पहले आपको ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- इसके बाद stakeholders पर क्लिक करने पर कुछ आप्शन मिलेंगे ! जिनमें आपको beneficiary पर क्लिक कर देना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर एक वेबपेज ओपन होगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करना होगा ! और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब स्क्रीन पर PMAYG beneficiary लिस्ट खुल जाएगी ! जिसमें आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं !
- इस प्रकार घर बैठे लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से PM Awas Yojana List Kaise Check Kare के बारे में जानकारी दी गयी है ! पीएम आवास योजना ग्रामीण तथा शहरी नयी लिस्ट चेक करने के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !