IRCTC Agent ID Kaise Bane
IRCTC Agent ID Kaise Le In Hindi : दोस्तों आज हम आपको इस लेख में आईआरसी टीसी एजेंट आईडी के बारे में विस्तृत जानकारी बतायेंगे ! तो आप इस पोस्ट को नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें !
तो यदि आपको भी अमीर/बिजनेस मैन बनना है ! आसानी से पैसे कमाने हैं ! तो आप भी इन्डियन रेलवे से जुड़ जाइए और बिजनेस की शूरूआत कर दीजिये ! इसके साथ बिजनेस में जुड़ने से आप लगभग 80 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं ! क्योंकि हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए यात्रा करते हैं ! जिसमे उनको टिकेट की जरुरत पड़ती है !
यदि आप भी खुद का बिजनेस / काम शुरू करना चाहते हैं ! तो इंडियन रेलवे आपको IRCTC TRAVEL AGENT बनने का सुनहरा अवसर देती है ! इंडियन रेलवे का मतलब ही यह है ! कि सभी शिक्षित भारतीय नागरिकों को रोजगार देना है ! और सबको आत्म निर्भर बनाना है !
हमारे भारत देश में रेल टिकट की मांग बहुत अधिक है ! इसलिए रेलवे ने यात्रियों को असुविधा ना हो जिसकी खातिर बाहर बाजार में अपने एजेंट बना रखे हैं ! और उनको रेल टिकेट बुक करने की Authourity भी दे रखी है ! उनसे आप टिकट बुक करवा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PayNearby Retailer id Registration In Hindi ,PayNearby CSP Online Apply
What Is IRCTC ? (IRCTC Agent ID Kaise Le In Hindi )
IRCTC का पूरा नाम INDIAN RAILWAY CATERING AND TOURISM CARPORATION है ! यह भारतीय रेलवे द्वारा जारीकृत एक मोबाइल AAP / Ticket Booking फीचर है ! इस aap में रेलवे सम्बंधित सभी जानकारी दी हुई है ! सबसे अच्छी बात यह है ! कि इसमे आप ट्रेन का लोकेशन भी देख सकते है ! और रेल टिकट बुक करने में सबसे सहायक सुविधा है !
इंडियन रेलवे का 100 % शेयर बाजार में निवेश है ! यह एक प्रकार से लोगो को रोजगार देने का काम कर रही है ! तो यदि आपके पास भी कोई शॉप खाली है ! तो आप भी IRCTC के एजेंट बन सकते हैं ! और अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है !
एक PNR बुक होने पर एजेंट को लगभग 20 से 40 रुपये मिलते हैं ! इस प्रकार आप लगभग 80 हज़ार रुपये महीना लगभग कम सकते हैं ! अगर आपको इसका irctc का एजेंट बनना है ! तो आप इस पोस्ट को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिये ! जिससे आप कुछ आसान स्टेप्स में आपनी irctc एजेंट id बना सकते हैं !
NOTE : यदि आपके पास IRCTC की एजेंट आईडी नहीं है ! तो आप सिर्फ अपना और अपने परिवार के टिकट बुक कर सकते है ! और यदि बाजार में जाकर बिना आईडी के टिकट बुक करते हैं तो आप पर कानूनी कार्यवाई भी की जा सकती है !
Benifits Of IRCTC Agent ID :
- आइआरसीटीसी एजेंट बनने से आप एक खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं !
- इसके बिसनेस में आपको लगभग 80 हजार रुपये महीने तक का लाभ हो सकता है !
- एक टिकट यानि एक PNR बुक होने पर आपको 20 से 40 रुपये तक मिलेंगे !
- इससे आप अपना तथा अपने परिवार के टिकट विशेष छूट पर बुक कर सकते हैं !
- आईडी बन जाने पर आपको एक RDS वालेट मिलेगा ! जिससे आप जल्दी टिकेट बुक कर पाएंगे !
- एजेंट आईडी बंनने पर आप असीमित टिकट बुक कर सकते हैं !
Terms And Condition For IRCTC Agent
भारतीय रेलवे सभी बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है ! उनको आत्म निर्भर बनाना चाहती है ! इसलिए उन्हें IRCTC एजेंट बनने का मौका देती है ! लेकिन agent बनने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते हैं ! जोकि इस प्रकार हैं –
- वह भारत का नागरिक होना चाहिए !
- एजेंट बनने के लिए 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो !
- उसके पास शॉप होनी चाहिए !
- शॉप पर IRCTC का लोगो लगा होना चाहिए !
- रेलवे की तरफ से उस पर कोई मुकदमा न किया गया हो !
- वह रेलवे की सभी शर्ते मंजूर करता हो !
यह भी जरूरी है : Paytm KYC Agent Kaise Bane : पेटीएम केवाईसी एजेंट कैसे बनें ?
Document For IRCTC
आइआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की ज़रूरत होती है ! जिसके आधार पर आपकी आईडी तैयार की जाती है ! जोकि निम्नवत हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- ई मेल आईडी
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
IRCTC की एजेंट आईडी कैसे बनाएं ?
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आपके पास दो तरीके उपलब्ध हैं ! सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर अप्लाई कर सकते हैं ! तथा दूसरा माध्यम आप किसी एजेंसी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ! तो अब हम आपको वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कैसे करें के बारे में बतायेंगे !
- IRCTC एजेंट बनने के लिए पहले आपको irctc की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाना है!
- या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक https://irctc.com पर क्लिक करना है !
- और वंहा से फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है ! और उसको प्रिंट कर हार्ड कॉपी ले लेनी है !
- फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही सही भरना है !
- साथ में सभी दस्तावेजों को स्व प्रमाणित कर अटैच कर देना है !
- इसके साथ आपको 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर irctc के साथ agreement बनवाना है ! और 20 हज़ार रुपये की डिमांड ड्राफ्ट irctc की नाम बनवाना है !
- सभी दस्तावेज तथा फॉर्म आपको रेलवे जोनल अधिकारी के पास जमा करना होगा ! वह अधिकारी निरिक्षण कर जानकरी सही पायी जाने पर आपको आईडी तथा पासवर्ड दे देंगे !
- अब आप आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से अपनी आईडी login कर रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : UP Caste Certificate Apply Online जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस
ऊपर की प्रक्रिया में आपको बताया गया है, कि आप IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से एजेंट बन सकते हैं ! आपको अधिक जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि आप किसी एजेंसी या CSC ( Common Service Center ) के माध्यम से भी अपनी IRCTC AGENT ID बनवा सकते हैं !इसके लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें –

- आप csc के थ्रो भी एजेंट आईडी बनवा सकते हैं ! इसके लिए आपके पास CSC की आईडी होनी चाहिए !
- यदि आपके पास csc id है ! तो आप पहले अपनी csc id को login कर लेंगे !
- फिर irctc aap में जाकर new registration पर क्लिक करके अपनी आईडी बना सकते हैं !
Post Conclusion : (IRCTC Agent ID Kaise Le In Hindi)
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से IRCTC Agent ID Kaise Le In Hindi के बारे में बताया है ! IRCTC के माध्यम से टिकट बुकिंग के साथ साथ और भी कई जानकारियाँ बताई हैं ! उम्मीद करता हूँ, की दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !