Link Aadhar With Pan Card 2023
Aadhar Card Pan Card Kaise Link Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होना चाहिए कि आयकर विभाग ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना ज़रूरी बना दिया है ! यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड में नहीं जुड़ा है ! तो आप इसके बिना आयकर से जुड़े कोई भी काम नहीं कर पाएंगे ! जैसे की आइटीआर फाइल नहीं कर सकते , 50 हजार से अधिक का लेन देन नहीं कर पायंगे !
आयकर विभाग ने इसकी अंतिम तारीख मार्च 2023 बताया है ! आप सभी इस तिथि के भीतर ही आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर लें ! तिथि के बाद लिंक करने पर आपको चार्ज भी देना पड़ सकता है !

यदि आपने भी अभी तक पैन कार्ड आधार से नही लिंक किया है ! तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं ! लिंक करने की आसान प्रक्रिया पोस्ट में नीचे बताई गयी है !
यह भी पढ़ें : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का नया तरीका
Pan Card :
पैन कार्ड 10 अंको का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है! जिसमे 5 अंक तथा 5 अल्फ्बेट्स होते है ! जोकि आय कर विभाग द्वारा जारीकृत दस्तावेज है ! यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! इसका प्रयोग जैसे – आईटीआर फाइल करने, बैंक खाता खोलने , 50 हजार से अधिक का लेन देन करने में आदि दसब में किया जाता है ! तथा इसका प्रयोग आधार कार्ड के तरीके से पहचान प्रूफ आईडी के रूप में भी किया जाता है !
Aadhaar Card :
आधार कार्ड में 12 अंको का कोड होता है ! जोकि आधार नम्बर होता है ! जिसके जरिये पूरी डिटेल्स मिल जाती है ! यह भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है ! यह सभी नागरिक के पास होना आवश्यक है ! इसका उपयोग सभी जगहों पर आवश्यक रूप से किया जाता है ! साथ साथ इसे पहचान पत्र तथा पते के रूप में भी किया जाता है ! इसीलिए सरकार आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना जरूरी बना दिया है !
आधार कार्ड , पैन कार्ड लिंक करना जरुरी क्यों है ?
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना बहुत जरुरी हो गया हैं ! क्योंकि इसके लिंक किये बिना आप आईटीआर फाइल नहीं कर सकते हैं , लिंक के माध्यम से ही आप 50 हजार से ज्यादा का लेन देन कर पाएंगे ! इसके बिना बैंक में खाता खुलने मे दिक्कत होती है ! इस प्रकार आधार कार्ड,का पैन कार्ड से लिंक होना बहुत जरुरी है !
यह भी जरुरी है : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card
Aadhar Card Link With Pan Card Process :
यदि आप भारत के नागरिक हैं , तो आपके पास आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है ! यह दोनों प्रत्येक जगह उपयोग में लाये जाने वाले डाक्यूमेंट्स है ! इसीलिए सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में जोड़ना बहुत जरुरी बताया है ! लिंककरने काप्रोसेस नीचे बताया गया है ! आप पोस्ट को पढ़कर आसानी से लिंक कर सकते हैं ! इसके लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक नीचे तक पढ़ें –
- सबसे पहले गूगल ब्राउजर में ई फिलिंग की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
- या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक eportal.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा ! लिंक पर क्लिक करते ही वेबसाइट का नया होमपेज ओपन हो जाएगा ! जो कुछ इस प्रकार होगा !
- होम पेज में दिए गए Quick Link में जाना है ! और सबसे पहले वाले आप्शन Link Aadhar पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस शो करने लगेगा !

- अब आपको पैन नम्बर के टेक्स्ट बॉक्स में पैन नम्बर तथा आधार नम्बर के टेक्स्ट बॉक्स में आधार नम्बर डाल देना है !
- यह सब डालकर Validate के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- click करते ही स्क्रीन पर आपको मैसेज दिखने लगेगा ! कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो गया है !
- इस प्रकार आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Bank Account Link With Aadhaar Card आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें
SMS के माध्यम से Aadhaar Pan Link करें
अब सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का आसान तरीका निकाला है ! अब आपको कंही जाने की जरूरत है ! sms के माध्यम से आप पैन आधार लिंक करा सकते हैं ! आप अपने फोन से 567678 या 56161 पर मैसेज कर आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा सकते हैं !
आधार पैन लिंक स्टेटस चेक करें
कुछ लोगों के मन में एक संसय बना रहता है कि हमारा आधार कार्ड पैन से लिंक है या नही. इसी संसय को दूर करने के लिए आप इस पोस्ट को नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़ें ! और आधार पैन लिंक स्टेटस चेक करें ! इस लेख में आधार पैन लिंक करने का प्रोसेस बताया गया है !
- सबसे पहले आपको e filing की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करते ही होमेपेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको बायी तरफ दिए गए Quick Links में जाना है !
- और Link Aadhaar Status पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा !

- जिसमें दिए गए पहले टेक्स्ट बॉक्स में पैन नम्बर तथा दूसरे टेक्स्ट बॉक्स में आधार नम्बर डालना है !
- अब आपको view link aadhaar status पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : UP Ration Card कैसे बनाएं ,जानें क्या है नए बदलाव
- click करते ही स्क्रीन पर आधार पैन लिंक की स्थिति शो करने लगेगी ! यदि आपका आधार पैन लिंक है , तो allready link कुछ इस तरह शो करने लगेगा ! और यदि लिंक नहीं है तो not link कुछ ऐसा शो करने लगेगा !
- इस प्रकार आप आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं !
FAQs : Aadhar Card Pan Card Kaise Link Kare
प्रश्न : मेरे पास आधार कार्ड नहीं है। क्या मैं अब भी अपना टैक्स रिटर्न ई-फाइल कर सकता हूं ?
उत्तर : हां, आप टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं, लेकिन यह तब तक पूरा नहीं होगा जब तक आपका आधार पैन के साथ नहीं जोड़ा जाता है !
प्रश्न : मेरी आय टैक्स सीमा से कम है ! तो क्या मुझे भी आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करना जरुरी है ?
उत्तर : हाँ , यदि आपकी आय टैक्स सीमा से कम भी है , तब भी आपको पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करना जरुरी है ! अन्यथा आपको इससे निष्क्रिय कर दिया जायेगा !
प्रश्न : पैन कार्ड और आधार कार्ड में मेरा नाम अलग–अलग दिया हुआ है और इस वजह से ये दोनों लिंक नहीं हो पा रहे ! इसके लिए क्या करें?
उत्तर : यदि आपका नाम दोनों में अलग अलग है , तो पहले आपको आधार या पैन में नाम संशोधन करवाना होगा ! उसके बाद ही आप आधार पैन लिंक कर सकतें हैं !
प्रश्न : क्या पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए किसी दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है?
उत्तर : पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए सिर्फ आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना जरुरी है ! जिससे आप लिंक कर सकते हैं !
प्रश्न : पैन और आधार कार्ड लिंक करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?
उत्तर : sms के तहत आप पैन आधार लिंक कर सकते हैं ! यह लिंक करने का सबसे आसान तरीका होता है !
यह भी जरुरी है : IRCTC Agent कैसे बने और आईडी कैसे बनाएं, जाने पूरा प्रोसेस
Post Conlusion :
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Aadhar Card Pan Card Kaise Link Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड आधार कार्ड के बारे में और भी जानकारियाँ दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कूई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !