Hariyana pariwar pahchan patra 2022 ऑनलाइन आवेदन ,लिस्ट,स्टेटस

जैसा की आप लोग जानते है कि सरकार लोगो के हित में निरन्तर नई-नई योजनायें चलाती  रहती है  ! जिससे लोगो को सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके ! और इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश के निवासियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए  हरियाणा परिवार पहचान पत्र ( Hariyana pariwar pahchan patra 2022 ) की शुरुआत की  गयी है ! तो ऐसे में आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र  कैसे बनाएं ? ( Hariyana pariwar pahchan patra kaise bnayen के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! इसके साथ -साथ हरियाणा परिवार पहचान पत्र दस्तावेज ( Hariyana pariwar pahchan patra documents ) और इसका स्टेटस आप किस तरह से देख पायेंगें यह भी बताया जायेगा ! आप हमारे साथ अंत तक बने रहें !

High Lights Of Hariyana Pariwar Pahchan Patra Scheme

Yojana Hariyana pariwar pahchan patra
Inaugurator Manohar Lal Khattar
Beneficiary People Of Hariyana
Benefit Provide Pariwar Card
Official Website meraparivar.haryana.gov.in

Hariyana pariwar pahchan patra Scheme 2022 

अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है तो आपको बता दिया जाये कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर ने प्रदेश में एक नए  कार्ड बनवाने की बात कही है ! उन्होंने बताया है कि मेरा परिवार मेरी पहचान योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों का परिवार कार्ड बनाया जायेगा ! और फिर इसी परिवार कार्ड के आधार पर राज्य में आने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा !  इस कार्ड के बनने से सरकार के पास सभी परिवारों का डाटाबेस उपलब्ध हो जायेगा ! आपको बता दिया जाये कि Hariyana pariwar pahchan patra Scheme 2022 के लागु हो जाने से आप 43 विभागों की 443 योजनाओं का लाभ आसानी से ले पायेंगें !

Hariyana pariwar pahchan patra 2022

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के उद्देश्य 

हरियाणा सरकार के द्वारा वहाँ के नागरिको को एक परिवार कार्ड बनाया जा रहा है ! जिसको परिवार कार्ड के नाम से जाना जायेगा ! जिसमें कि सभी परिवार को एक 14 अंको का एक यूनिक नंबर दिया जाता है ! इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी मौजूद होती है ! सरकार इसका उपयोग करके परिवार के बारे में सभी जानकारी आसानी से ले सकती है ! हरियाणा परिवार कार्ड का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा सभी जरुरत मंदों , गरीबो को आसानी से योजनाओं का लाभ देना है !

यह भी पढ़ें –pm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

Hariyana pariwar pahchan patra 2022 Benefits 

  • योजना के अंतर्गत परिवारों को एक 14 अंको का यूनिक नंबर दिया जाता है !
  • इस तरह से राज्य के 54 लाख लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा !
  • परिवार कार्ड बन जाने के बाद से स्कूल , कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए कोई भी दूसरे दस्तावेज की जरुरत नही होगी !
  • परिवार पहचान कार्ड की मदत से भ्रष्टाचार में कमी आयेगी !
  • ऐसे लोग जिनका नाम वर्ष 20 11 में की जाने वाली जनगणना में नाम दर्ज है ! उन परिवार के लोग इसका लाभ ले सकते है !
  • इस कार्ड में यह जानकारी मिलेगी की परिवार किस जिले मिएँ रहता है ! सरकार इसके लिए अलग से कोड बनाएगी ! इसके साथ-साथ शहरी या फिर ग्रामीण इसका भी एक कोड बनाया जायेगा !

यह भी पढ़ेंupi lite transaction limit In Hindi !! UPI Lite ,upi lite lounch date

हरियाणा परिवार कार्ड के मुख्य बिंदु : Hariyana Pariwar Mejar Points

  • परिवार कार्ड के माध्यम से सरकार सभी परिवारों को एक 14 अंको का यूनिक कोड देती है !
  • कार्ड के बाद से हरियाणा के लोगो को सभी सरकारी और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस कार्ड की आवश्यकता होगी !
  •  इस कार्ड शीर्ष पर परिवार के मुखिया का नाम लिखा जायेगा !
  • इसमें आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! और इसके लिए आपको आपको आईडी और पासवर्ड दिया जाता है !

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के दस्तावेज  hariyana pariwar pahchan patra documents

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए !
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • वैवाहिक स्थिति

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? 

How To Apply Hariyana pariwar pahchan patra 2022 : हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो भी स्टेप्स फॉलो करने है ! वह सब आपको नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से परिवार कार्ड योजना में अप्लाई कर सकते है !-

  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होता है !  👉 https://meraparivar.haryana.gov.in/
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

Hariyana pariwar pahchan patra 2022

  • वेबसाइट के होंम पेज पर आपको  How To Apply का आप्शन शो होता है !
  • आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब यहाँ पर आपको आवेदन करने के स्टेप्स के बारे में आगे बताया जायेगा ! आपको इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना है !
  • इस तरह से आप Hariyana pariwar pahchan patra 2022 की प्रक्रिया को पूरा कर पाते है !

यह भी पढ़ेंइंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता

Hariyana pariwar pahchan patra Status 

अगर आपने हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए अप्लाई किया है ! और आप अपना स्टेटस देखना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन्हें फॉलो करके आसानी से अपना Hariyana pariwar pahchan patra Status  देख सकते है !-

  • हरियाणा परिवार कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आपको हरियाणा परिवार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track BPL Status का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना  होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया  पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालकर Search करना होता है !
  • इसके बाद आपके हरियाणा परिवार कार्ड का कर्रेंट स्टेटस   Hariyana pariwar pahchan patra Status  शो हो जाता है !

Leave a Comment

Index