पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस

Pan Card Correction In Hindi (2022)

Pan Card Correction In Hindi : सरकार ने आधार कार्ड के साथ साथ  पैन कार्ड को भी जरुरी दस्तावेज बना दिया है ! आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी बताया है ! लिंक करने से बहुत से फायदे भी बताये हैं ! आप पैन कार्ड के बिना बैंकों में खाता नही खुलवा सकते हैं  ! इसके बिना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR )  फाइल नहीं करा सकते हैं !

 जब लड़कियां शादी कर लेती हैं !तो उनका परिवार बदल जाता है ! साथ साथ उनका नाम ससुराल में दर्ज हो जाता है ! इसके साथ उनका पता विवरण भी बदल जाता है ! ऐसे में उन्हें पैन कार्ड , आधार कार्ड आदि में संसोधन करवाना होता है ! संसोधन जैसे –  surname , father name , address आदि को बदलवाना पड़ता है !

या फिर कभी कभी हम एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं ! तब भी हमें पता बदलवाना होता है ! तो  बिना करेक्शन के आपको किसी भी चीज़ का लाभ नहीं मिल पाता है ! तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे की आप घर बैठे अपने फोन से पैन कार्ड करेक्शन कैसे कर सकते हैं ! लेकिन सबसे पहले आपको बता दें, कि पैन कार्ड क्या होता है ! 

यह भी पढ़ें : ई-पैन कार्ड ऑनलाइनआवेदन कैसे करें ? How To Apply e Pan Card ?

ई-पैन कार्ड क्या है ? (What Is e-Pan Card) : 

pan card एक 10 नम्बर का अल्फ़ा नुमेरिक कोड होता है ! जिसमें 5 अंक (डिजिट ) तथा 5 लेटर (अंग्रेजी अक्षर) होते हैं ! यह कार्ड आय कर विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! यह टैक्स के रूप में प्रयोग किया जाने वाला दस्तावेज हैं ! इसे आप पहचान के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं ! इसलिए  इसे आधार कार्ड जैसा जरूरी दस्तावेज बताया है ! 

Benifits Of Pan Card (Pan Card Correction In Hindi)  

आयकर विभाग ने  सभी 18 साल से ऊपर भारतीय नागरिको  के पास पैन कार्ड का होना जरूरी बताया है ! इसलिए यदि आप ने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है ! तो आज ही इस पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ! साथ साथ इसके लाभ भी बताएं हैं ! जो इस प्रकार हैं  –

  • पैन कार्ड होने से बैंक खाता खोलवाने में मदद मिलती है ! 
  • इसकी सहायता से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में आसानी होती है ! 
  • बैंक लोन लेने में आसानी मिलती  है !
  • किसी वस्तु के फाइनेंस करवाने में इससे सहायता मिलती है !

पैन कार्ड संसोधन  के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आयकर विभाग आप से कुछ जरुरी दस्तावेज मांगती है !तभी आपका  पैन कार्ड जनरेट करती है ! इसी प्रकार यदि आपको पैन कार्ड में संशोधन भी करवाना है ! तब भी विभाग आपसे कुछ आवशयक डॉक्यूमेंट की डिमांड करता है ! वह मांगे गए आवश्यक दस्तावेज निम्नवत हैं ! 

  • लाभार्थी का आधार कार्ड 
  • जन्म प्रमाण पत्र (यदि जन्मतिथि गलत है )
  • निवास प्रमाण पत्र ( यदि पता बदलवाना है )
  • विवाह प्रमाण पत्र ( For Surname)
यह भी जरुरी है : गाड़ियों का ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

Pan Card में नाम अपडेट कैसे करें ?  

जब  लड़कियां शादी के बाद अपना सरनेम चेंज कर लेती है. ऐसे में उन्हें अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड , आधार कार्ड  , ड्राइविंग लाइसेंस आदि सभी डॉक्यूमेंट्स में भी बदलाव करवाना पड़ता है! यदि  आपका नाम पैन कार्ड में गलत प्रिंट हो गया है ! तब भी आप पैन कार्ड में  बदलाव कर सकते हैं !  अगर शादी के बाद नाम को अपडेट करना है तो इसके लिए आपको विवाह  सर्टिफिकेट जमा करना पड़ेगा ! वहीं पैन कार्ड में नाम की गलती को  ठीक करने के लिए आप को  आधार कार्ड या पासपोर्ट आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स को प्रमाण के रूप में भी जमा कर सकते हैं.

Online Correction Of Pan Card 

  • सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर के होम पेज ओपन करना होगा ! और उसमें आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक  www.onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया इंटर फेस कुछ इस तरह दिखेगा !
Pan Card Correction In Hindi
Pan Card Correction In Hindi
  • अब आपको changes or correction पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के बाद  आपको मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है ! और next पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है ! 
  • Payment के लिए आपके सामने पेज खुल कर आ जाएगा ! 
  • जिसमें आपको पेमेन्ट के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! पेमेंट करने के कई आप्शन जैसे – NET Banking ,Debit Card, Credit Card , UPI , QR code आदि होंगे ! 
  • जिनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर पेमेंट कर देना है !
  • payment सबमिट कर देने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगेगा ! जो आपको सही करवाना है ! जिसमे आपको नाम , उपनाम , जन्मतिथि तथा पता आदि विवरण भर देना है ! 
  • और आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार आपका पैन कार्ड अपडेट हो जाएगा ! आपको इसकी इनफार्मेशन स्क्रीन पर शो करने लगेगी !
यह भी पढ़ें : पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Pan Card Online
प्रश्न : पैन कार्ड में उपनाम (surname ) भी बदल सकते  हैं ! 

उत्तर : हाँ !  Surname बदलने के लिए आपको मैरिज सर्टिफिकेट जरुर होना चाहिए ! अन्यथा आपका surname नहीं बदल पायेगा !

प्रश्न : पैन कार्ड में  जन्मतिथि गलत हो गयी है ! इसको किस प्रकार बदल सकते हैं ! 

उत्तर : जन्मतिथि बदलने के लिए आपको इस पोस्ट में ऊपर बताया गया है ! इसके लिए  जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है !  

प्रश्न : पैन कार्ड में फोटो अपडेट करवाना है! फोटो अपडेट किस प्रकार कर सकते हैं ! 

उत्तर : फोटो अपडेट के लिए पोस्ट में ऊपर जानकारी दी गयी है ! पोस्ट के माध्यम से आप फोटो अपडेट कर सकते हैं !

Post Conclusion : (Pan Card Correction In Hindi)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से पैन कार्ड करेक्शन / संशोधन कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी बताई है ! पैन कार्ड के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ  बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूंछ सकते हैं !  

 

Leave a Comment

Index