Pan Card Apply Kaise Kare : वर्तमान समय में आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! अब प्रत्येक 18 वर्षीय नागरिक के पास आधार कार्ड के साथ साथ पैन कार्ड होना आवश्यक है ! पैन कार्ड को सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों जगहों पर प्रयोग में लाया जाता है !
पैन कार्ड का उपयोग बहुत जगहों पर किया जाता है ! जैसे – बैंक खाता खोलवाने में , टैक्स जमा करने , आईटीआर फाइल करने में ,बैंक से 50 हजार रुपये अधिक राशि का लेन देन करने में , राशि का हस्तांतरण करने में आदि ! इसलिए पैन कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज है ! पैन कार्ड को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से बनाया जा सकता हैं !
यह भी पढ़ें : Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से
ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए विभाग ने इसके निम्न पोर्टल जारी किये हैं ! आप NSDL , UTIITSL, E- Filing इन तीनों पोर्टल में से किसी एक से बना सकते हैं ! आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Apply Kaise Kare के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें !
Pan Card Online Apply
आर्टिकल का नाम | पैन कार्ड बनाना |
वर्ष | 2023 |
विभाग | आयकर विभाग |
लाभार्थी | 18 वर्ष के ऊपर के नागरिक |
उद्देश्य | आयकर सम्बन्धी चीजों में पारदर्शिता लाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस
पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पैन कार्ड बनने के लिए आयकर विभाग ने कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये हैं ! जिसके आधार पर 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक आवेदन कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pan Card बनाने के लिए पात्रता
पैन कार्ड बनाने के लिए आयकर विभाग ने आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की हैं ! जिसके आधार पर आवेदन किया जा सकता हैं! पैन कार्ड के लिए पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए !
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए !
- आवेदन के लिए ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज होने चाहिए !
यह भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banaye : अब घर बैठे मोबाइल से बना सकेंगे पैन कार्ड
फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये
अब पैन कार्ड बनना बहुत आसान हो गया है ! अब आप घर बैठे फ्री में पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ! जिसके लिए पोस्ट में दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फालो करना होगा ! और आसानी से मोबाइल फोन में पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक eportal.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : Mobile से Pan Card Download करने का सबसे आसान तरीका जाने, बिल्कुल फ्री में
- इस पेज में Quick Links दिखाई देंगे ! जिसमें Instant E-Pan का सेक्शन दिया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Get New e-Pan तथा Check Status/ Download PANके दो सेक्शन दिए होंगे ! आपको Get New e-Pan पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा ! जिसमें 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! जिसके बाद कुछ शर्ते दी होंगी जिस पर टिक करके Continue पर क्लिक कर देना है !
- अब फिर से स्क्रीन पर कुछ शर्ते खुल कर आएँगी, जिन्हें पढ़कर कंडीशन पर टिक करके Generate Aadhar OTP पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ओटीपी जाएगी ! जिसे इंटर करके Continue पर क्लिक कर देना है !
- आधार रिलेटेड डिटेल्स शो करने लगेगी , जिसमें एक ईमेल का आप्शन दिया होगा !
- अब आपको ईमेल इंटर करके send otp पर क्लिक आकर देना है ! जिसके बाद ईमेल ओटीपी वेरीफाई करा लेना है !
- वेरिफिकेशन के बाद पेज को Continue कर देना है !
- स्कीन पर मैसेज शो करेगा कि your request for e-pan has been submitted successfully उसी के नीचे acknowledgement number दिया होगा ! जिसे सुरक्षित जगह नोट कर लेना है ! अब आपको Go to Login पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : Pan Card Correction : गलत जानकारी दर्ज होने पर ऐसे करें अपडेट
Pan Card Status/Download
- पैन कार्ड अप्लाई करने पर acknowledgement number मिल होगा !
- फिर से होमपेज पर आकर Instant Pan पर क्लिक करने पर Check Status/ Download PAN का सेक्शन मिल जायेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- अब आपको आधार नम्बर इंटर करके वेरीफाई करा लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद पेज को continue कर लेना है ! जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा !
- इस पेज में Pan Allotted Successfully ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करने लगेगा !
- जिसमें create a filling account पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है !
- अब आपसे एक पासवर्ड मांगेगा , जिसमें आपको अपनी जन्मतिथि इंटर करनी है जिसमें सिर्फ डिजिट इंटर करने हैं ! ( जैसे – आपकी जन्मतिथि 12/09/1998 है , तो पासवर्ड के तौर पर 12091998 पड़ेगा ! )
- पासवर्ड इंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करते ही पैन कार्ड शो करने लगेगा !
- इस प्रकार Pan Card Apply Kaise Kare का प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! और आयकर विभाग द्वारा प्रिंट होकर आपके पते पर पैन कार्ड भेज दिया जायेगा !
यह भी पढ़ें : Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Apply Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!