न्यू अपडेट ! अब 5 मिनट में बनेगा Pan Card, बस करना होगा यह काम

Pan Card Apply Kaise Kare : वर्तमान समय में आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! अब प्रत्येक 18 वर्षीय नागरिक के पास आधार कार्ड के साथ साथ पैन कार्ड होना आवश्यक है ! पैन कार्ड को सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों जगहों पर प्रयोग में लाया जाता है ! 

पैन कार्ड का उपयोग बहुत जगहों पर किया जाता है ! जैसे – बैंक खाता खोलवाने में , टैक्स जमा करने , आईटीआर फाइल करने में ,बैंक से 50 हजार रुपये अधिक राशि का लेन देन करने में , राशि का हस्तांतरण करने में आदि ! इसलिए पैन कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज है ! पैन कार्ड को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से बनाया जा सकता हैं ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए विभाग ने इसके निम्न पोर्टल जारी किये हैं ! आप NSDL , UTIITSL, E- Filing इन तीनों पोर्टल में से किसी एक से बना सकते हैं ! आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Apply Kaise Kare के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! 

Pan Card Online Apply

आर्टिकल का नाम पैन कार्ड बनाना
वर्ष 2023
विभाग आयकर विभाग
लाभार्थी 18 वर्ष के ऊपर के नागरिक
उद्देश्य आयकर सम्बन्धी चीजों में पारदर्शिता लाना
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

पैन कार्ड बनने के लिए आयकर विभाग ने कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये हैं ! जिसके आधार पर 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक आवेदन कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. मोबाइल नम्बर 
  3. पासपोर्ट साइज फोटो 

Pan Card बनाने के लिए पात्रता 

पैन कार्ड बनाने के लिए आयकर विभाग ने आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की हैं ! जिसके आधार पर आवेदन किया जा सकता हैं! पैन कार्ड के लिए पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  1. आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए ! 
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए ! 
  3. आवेदन के लिए ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज होने चाहिए ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banaye : अब घर बैठे मोबाइल से बना सकेंगे पैन कार्ड

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये 

अब पैन कार्ड बनना बहुत आसान हो गया है ! अब आप घर बैठे फ्री में पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ! जिसके लिए पोस्ट में दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फालो करना होगा ! और आसानी से मोबाइल फोन में पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं !

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक eportal.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा ! 
Pan Card Apply Kaise Kare
Pan Card Apply Kaise Kare

यह भी पढ़ें : Mobile से Pan Card Download करने का सबसे आसान तरीका जाने, बिल्कुल फ्री में

  • इस पेज में Quick Links दिखाई देंगे ! जिसमें Instant E-Pan का सेक्शन दिया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Get New e-Pan तथा Check Status/ Download PANके दो सेक्शन दिए होंगे ! आपको Get New e-Pan पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा ! जिसमें 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! जिसके बाद कुछ शर्ते दी होंगी जिस पर टिक करके Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब फिर से स्क्रीन पर कुछ शर्ते खुल कर आएँगी, जिन्हें पढ़कर कंडीशन पर टिक करके Generate Aadhar OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ओटीपी जाएगी ! जिसे इंटर करके Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • आधार रिलेटेड डिटेल्स शो करने लगेगी , जिसमें एक ईमेल का आप्शन दिया होगा ! 
  • अब आपको ईमेल इंटर करके send otp पर क्लिक आकर देना है ! जिसके बाद ईमेल ओटीपी वेरीफाई करा लेना है ! 
  • वेरिफिकेशन के बाद पेज को Continue कर देना है ! 
  • स्कीन पर मैसेज शो करेगा कि your request for e-pan has been submitted successfully उसी के नीचे  acknowledgement number दिया होगा ! जिसे सुरक्षित जगह नोट कर लेना है ! अब आपको Go to Login पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Correction : गलत जानकारी दर्ज होने पर ऐसे करें अपडेट

Pan Card Status/Download

  • पैन कार्ड अप्लाई करने पर acknowledgement number मिल होगा ! 
  • फिर से होमपेज पर आकर Instant Pan पर क्लिक करने पर Check Status/ Download PAN का सेक्शन मिल जायेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • अब आपको आधार नम्बर इंटर करके वेरीफाई करा लेना है !
  • वेरीफाई हो जाने के बाद पेज को continue कर लेना है ! जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा !
  • इस पेज में Pan Allotted Successfully ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! 
  • जिसमें create a filling account पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है ! 
  • अब आपसे एक पासवर्ड मांगेगा , जिसमें आपको अपनी जन्मतिथि इंटर करनी है जिसमें सिर्फ डिजिट इंटर करने हैं ! ( जैसे – आपकी जन्मतिथि 12/09/1998 है , तो पासवर्ड के तौर पर 12091998 पड़ेगा ! )
  • पासवर्ड इंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करते ही पैन कार्ड शो करने लगेगा ! 
  • इस प्रकार Pan Card Apply Kaise Kare का प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! और आयकर विभाग द्वारा प्रिंट होकर आपके पते पर पैन कार्ड भेज दिया जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Apply Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index