खोये हुए Voter Id Card का पता कैसे लगाये, नये पोर्टल से डाउनलोड करें वोटर कार्ड

Voter Id Kaise Download Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में वोटर आईडी कार्ड से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते बताने वाले हैं ! भारत में आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके वोटर कार्ड बने तो हैं ! लेकिन उनके पास वास्तव वोटर कार्ड नहीं होता है ! और उन्हें सर्च करने के बारे में भी नहीं पता होता है !

लेकिन आप घर बैठे खोये हुए वोटर आईडी कार्ड का पता आसानी से लगा सकते हैं ! सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट में बदलाव करते हुए वोटर कार्ड सर्च करने के प्रोसेस को और भी आसान कर दिया है ! वोटर आईडी कार्ड को निर्वाचन कार्ड , पहचान पत्र , मतदान पत्र आदि नामों से भी जानते हैं !

यह भी पढ़ें : Voter Id में Mobile Number लिंक करना जरुरी : लिंक करने पर मिलेंगे यह लाभ

अब खोये हुए वोटर आईडी कार्ड के खो जाने पर परेशान होने की जरुरत नहीं है ! आप इसे आसानी से सर्च करके दोबारा से Duplicate Voter Id Card Download कर सकते हैं! आप अपना तथा अपने परिवार में किसी का भी वोटर आईडी कार्ड आसानी से बिना किसी खर्च के डाउनलोड कर सकते हैं !

Voter Id Card 2023

वोटर आईडी कार्ड भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है !18 वर्ष से ऊपर के सभी भारतीय नागरिक इसे बना सकते हैं ! सरकार ने वोटर आईडी कार्ड की सुविधाएँ लोगो तक पहुचाने के लिए पोर्टल में और भी सुविधाएँ जोड़ दी हैं ! अब सभी नागरिक इसका लाभ घर बैठे अपने मोबाइल से उठा सकते हैं !

Voter Id Card Highlights

योजना का नाम वोटर आईडी कार्ड
आयोग निर्वाचन आयोग, भारत सरकार
वर्ष 2023
उद्देश्य वोटर आईडी कार्ड का पता लगाना
लाभार्थी 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक सभी भारतीय नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें :  Votar Id Card Download Online : मोबाइल में वोटर आईडी डाउनलोड करें नए पोर्टल से मात्र 5 मिनट में 

खोये हुए वोटर कार्ड का पता कैसे लगाये ?

दोस्तों अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में खोये हुए वोटर कार्ड के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से ऐसे लोग हैं जो चुनाव में वोट डालने के पात्र हैं ! और जिनके वोटर कार्ड बने भी हैं ! लेकिन उन्हें अपने वोटर कार्ड के बारे में नहीं पता होता है ! तो अब हम आप लोगो को खोये हुए वोटर आईडी कार्ड सर्च करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को निचे तक ध्यान से पढ़ें !

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! जिसके बाद होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
Voter Id Kaise Download Kare
Voter Id Kaise Download Kare

 

  • जिसमें आपको Search in electoral Roll पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद फिर से नाम सर्च करने का नया पेज ओपन हो जायगा ! 

यह भी पढ़ें : Voter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?

    Voter Id Kaise Download KareVoter Id Kaise Download Kare
  • जिसमें आप इन तीन प्रकार से सर्च कर सकते हैं ! जिसमें पहला – विवरण द्वारा खोजें/ Search by Details , विवरण द्वारा खोजें/ Search by Details,   मोबाइल द्वारा खोजें / Search by Mobile होता है ! 
  • कोई  एक डिटेल्स भरकर कैप्चा कोड इंटर करके सबमिट कर देना है ! जिसके बाद  आपके वोटर आईडी डिटेल्स शो करने लगेगी ! 
  • और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार से आप Voter Id kaise nikale का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Votar ID Card मोबाइल से बनाना हुआ आसान 10 दिनों में घर मंगवाएँ आईडी

Voter Id Kaise Download Kare

पोस्ट में ऊपर वोटर आईडी कार्ड सर्च करने के बारे में बाताया गया है ! और अगर आपकी वोटर आईडी कार्ड पहले से बनी हुई है ! तो अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा ! वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जिसमें आपको E-EPIC डाउनलोड करने का सेक्शन दिखेगा ! 
  • जिसमें .लॉग इन पेज खुल जाएगा ! और आपको आईडी तथा पासवर्ड इंटर करके लॉग इन कर लेना है ! 
  • log in हो जाने के बाद कुछ इस तरह से इंटरफेस ओपन हो जायेगा ! 
Voter Id Kaise Download Kare
Voter Id Kaise Download Kare
  • अब इसमें आपको epic no. या form reference no. में से किसी एक के आगे डाट पर टिक करके उसका no. भर देना है ! जिसके बाद अपने राज्य का चयन कर लेना है ! 
  • और search बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद वोटर आईडी कार्ड शो करने लगेगा ! 
  • इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Duplicate Voter Id Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

निष्कर्ष – Voter Id Kaise Download Kare

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में माध्यम से खोये हुए वोटर आईडी कार्ड को सर्च करने के बारे में बताया गया है ! तथा वोटर आईडी से जुडी अन्य जानकारियां भी बताई गयी है! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment