Kanya Sumangala Yojana में बेटियों को मिल रहा 15000 रु. का लाभ

Table of Contents

Kanya Sumangala Yojana : 2023

Kanya Sumangala Yojana Update :  उत्तर प्रदेश सरकार  बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके सम्मान के लिए एक योजना कन्या सुमंगला योजना जारी की है ! इस योजना के तहत राज्य की जो लडकियाँ हकदार हैं ! उनको सरकार 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है !  सुमंगला योजना के नियमों में कुछ बदलाव आये हैं ! जिनको इस पोस्ट में बताया गया है ! 

यूपी सरकार राज्य की बेटियों की नकारात्मक सोच में निरंतर बदलाव ला रही है ! उनकी सुरक्षा सहायता के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान चला रही है ! कन्या सुमंगला योजना में 6 किस्तों में धनराशि दी जाती है ! इसका उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करवाना है ! 

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना क्या है ?

इस योजना की शुरुआत 25 अक्टूबर 2019 को हुई ! यह महिला एवं बाल विकाश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है ! बच्चे के जन्म के बाद 15000 रुपये की धनराशि दी जाती है जोकि 6 किस्तों में खाते में ट्रांसफर की जाती है ! जो जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक सहायक होती है !

यह भी पढ़ें : Kanya Sumangala Yojana : बड़ा बदलाव बेटियों को मिलेंगे 25 हजार जानें कैसे करें आवेदन

तो जिन बेटियों ने आवेदन किया था उन सभी के नाम कन्या सुमंगला योजना लिस्ट 2023 में नाम आ गए हैं ! पोस्ट की मदद से आसानी से कन्या सुमंगला लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं ! लिस्ट चेक करने का प्रोसेस नीचे पोस्ट में बताया गया है ! 

सुमंगला योजना में कुछ महत्वपूर्ण  बदलाव

Kanya Sumangala Yojana Update : यू.पी. कन्या सुमंगला योजना 2023 में कुछ नए बदलाव आये हैं ! जिसकी वजह से कुछ अवैध नाम को लिस्ट से निकाल दिया गया है ! और पुनः एक नयी लिस्ट जारी की है ! अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं ! 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले लाभार्थी का राष्ट्रीय बैंक में खाता होना अनिवार्य था ! लेकिन अब ग्रामीण वा डाकघर में भी खाता होने पर लाभ मिलेगा ! 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले शपथ पत्र होना अनिवार्य था ! लेकिन अब घोषणा पत्र भी मान्य कर लिया जाता है ! 
  • अब ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार आवेदन कर सकते हैं !
  • इस प्रकार Kanya Sumangala Yojana Update के हर स्तर में बदलाव लाया गया है ! ताकि राज्य की सभी बेटियां इस योजना का लाभ उठा सके ! 
यह भी जरुरी है : Kisan Credit Card Yojana क्या है ? लाभ उद्देश्य योग्यता ,जाने पूरी जानकारी

कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य को बनाना है ! लड़कियों के प्रति समाज में  प्रचलित कुरीतियों , असमानता , भूर्ण हत्या , भेदभाव , लिंगानुपात बाल विवाह आदि को जड़ से खत्म कर देना इन योजनाओं का लक्ष्य है ! प्रायः लड़कियां / महिलायें  अपने स्वस्थ्य , शिक्षा , सरक्षण आदि मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती है ! इन सभी भेदभावों को दूर करने के लिए सरकार ने कन्या सुमंगला जैसे और भी योजनायें जारी की हैं ! 

Kanya Sunmagala Yojana Overview

योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना
जारीकर्ता राज्य सरकार
जारीवर्ष अक्टूबर 2019
विभाग महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा तथा उज्जवल भविष्य
लाभार्थी उत्तर प्रदेश की बालिकाएं
बजट 1200 करोड़ रुपये
किस्तें 6
ऑफिसियल वेबसाइट

कन्या सुमंगला योजना में पैसा कब-कब मिलेगा 

दोस्तों आपको बता दें कि कन्या सुमंगला योजना के तहत 15000  रूपये की धनराशी दी जाती है ! जोकि बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक दी जाती है ! यह राशि 6 किस्तों में तथा बेटियों के सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है ! जो की इस प्रकार हैं –

1st श्रेणी : उत्तरप्रदेश की जिन नवजात बालिकाओं का जन्म 1  अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ है! उन्हें एक मुश्त 2000 रुपये की राशि दी जाएगी ! जोकि पहली किस्त होगी ! 

2nd श्रेणी : इस श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं आती है ! जिनका जन्म  1 अप्रैल 2018  से पहले ना हुआ हो तथा 1 वर्ष के अन्दर टीकाकरण सम्पूर्ण हो चुका हो ! इसमें 1000  हजार रुपये की एकमुश्त राशि भेजी जाती है ! जोकि दूसरी किस्त मानी जाती है ! 

3rd श्रेणी : इस श्रेणी में वह बालिकाएं आती हैं जिन्होंने शैक्षिणिक सत्र के दौरान कक्षा 1 में प्रवेश ले लिया हो ! जिन्हें सरकार 2000 रुपये की राशि मुहैया करती है ! 

4th श्रेणी : इस श्रेणी में  में जिन बालिकाओं  ने चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश लिया हो ! उन्हें 2000 रूपये की धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है ! 

Read Also : PM Awas Yojana List 2023 ,नयी लिस्ट जारी ऐसे चेक करे अपना नाम

5th श्रेणी : इस श्रेणी में  वह बालिका शामिल होगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा 9 में प्रवेश लिया हो ! उन्हें 3000 रूपये की धनराशि एकमुश्त  प्रदान की जाएगी !

6th श्रेणी : इस श्रेणी के अंतर्गत बालिका ने  10 /12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक /डिग्री या कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा के लिए प्रवेश ले  लिया हो !  उन सभी बेटियों को योजना कि 6 क़िस्त के रूप में  5,000 हजार रूपये की एक मुश्त  धनराशी दी जाती है!

Eligibility For Kanya Sumangala Yojana 

कन्या सुमंगला योजना पात्रता : कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए इसके लिए पात्र होना तथा इसके मानदंडो को पूरा करना  आवश्यक है ! जो इस योजना के पात्र होंगे उन्हें ही इसका लाभ दिया जायेगा ! पात्रता सूची इस प्रकार है – 

  • बालिका के पास भारत की नागरिकता तथा उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी  होनी चाहिए !
  • बालिका के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए !
  • आवेदन करे वाली बालिका का किसी भी बैंक में बैंक खाता होना जरुरी है ! बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए !
  • इस योजना में एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियों को ही लाभ दिया जायेगा ! मतलब एक  परिवार में 2 से अधिक बच्चे नही होने चाहिए ! 
  • जो इन सभी पात्रताओ को पूरा करता होगा ! वह इस योजना का लाभ ले सकता है ! 

Document Required For Kanya Sumangala Yojana  

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है ! जिससे आप पोस्ट की मदद से आसानी से कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ! जोकि इस प्रकार हैं – 

  1.  बेटी का आधार कार्ड 
  2. आवेदक का पहचान पत्र 
  3. जन्म प्रमाण पत्र 
  4. आय प्रमाण पत्र 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. बैंक  खाता ( आधार लिंक होना चाहिए )
  7. मोबाइल नम्बर  
  8. पासपोर्ट साइज फोटो 
यह भी पढ़ें : पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

कन्या सुमंगला योजना का लाभ सभी परिवार बहुत जोर शोर से ले रहे हैं ! तो यदि आप अभी तक इस योजना से वंचित हैं जबकि इस योजना के पात्र भी हैं ! तो आज ही पोस्ट की मदद से Kanya Sumangala Yojana Update के लिए आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध है ! जोकि इस प्रकार है- 

Online Apply Kanya Sumangala Yojana 

  • सबसे पहले गूगल ब्राउजर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करे !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक  mksy.up.gov.in पर क्लिक कर वेबसाइट के होम पेज पर पंहुच सकते हैं ! क्लिक करते ही होम पेज का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा !
Kanya Sumangala Yojana Update
Kanya Sumangala Yojana Update
  • वेबसाइट के होम पेज में Citizen Services  Portal ( Apply Here ) का  Quick Link दिखाई देगा ! जिस पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा !
  • जिस पेज में नियम एव शर्तें दी गयी होंगी ! 
Kanya Sumangala Yojana Update
Kanya Sumangala Yojana Update
  • अब आपको सभी नियम एवं शर्तो को पढना है तथा I Agree ( मै सहमत हूँ ) के बटन पर क्लिक कर Continue ( जारी रखें ) पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही कन्या सुमंगला योजना के तहत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा ! जिस पर आवेदन कर लेना है ! पंजीकरण हो जाने के बाद आपको login id तथा password मिल जायेगा ! 
Kanya Sumangala Yojana Update
Sumangala Yojana Update
  • id तथा पासवर्ड मिलने पर डायरेक्ट signin कर लेना है ! 
up Kanya Sumangala Yojana Update
up Kanya Sumangala Yojana Update
  • signin करने के बाद एक नया फॉर्म ओपन हो जायेगा ! जिसमें सभी सही सही डिटेल्स भर देना है ! तथा दस्तावेजों की पीडीऍफ़ अपलोड कर देनी है !
  • दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर देना है ! अब आपके ऑनलाइन आवेदन की कम्प्लीट हो जायेगी !  सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नम्बर मिल जायेगा ! जिसे भविष्य सन्दर्भ के लिए एक जगह नोट कर लें ! 
  • इस प्रकार आप  Kanya Sumangala Yojana Update के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी जरुरी है : PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन एवं चेक स्टेटस (2022-23)

Offline Apply For Kanya Sumangala Yojana 

  1. ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने विकास खंड / ब्लाक स्तर से  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें ! 
  2. फॉर्म में दी गयी सभी नियम एवं शर्तो को पढ़ कर मै सहमत हूँ पर टिक कर लें ! 
  3. इसके बाद पूछी गयी सभी डिटेल्स को सही सही भरना है ! तथा फोटो चस्पा कर, सिग्नेचर कर  देना है ! 
  4. सिग्नेचर करने के बाद सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच कर देनी है ! 
  5. अटैच कर फॉर्म को खंड विकास अधिकारी / SDM / जिला परिवीक्षा अधिकारी के पास कार्यालय में जमा कर दें !
  6. अब अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगे ! जांच सही पैय जाने पर फॉर्म को आगे अग्रेषित कार देंगे !
  7. इस प्रकार आप ऑफलाइन तरीके से कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ! 

FAQs : Kanya Sumangala Yojana Update

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना स्टेटस कैसे देखें?

उत्तर: आपने  आवेदन फॉर्म की स्थिति जानने  के लिए आपको MKSY की वेबसाइट पर Login कर प्राप्त करना होगा ! और वंहा से आप कन्या सुमंगला योजना स्टेटस देख सकते हैं ! 

प्रश्न:  kanya sumangala yojana के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: कन्या सुमगला  योजना के लिए आवेदन प्रत्येक श्रेणी के लाभ पाने के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं! उदाहरण के तौर पर यदि आवेदक प्रथम श्रेणियों के लाभ हेतु किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाते हो  तो वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा 1 में प्रवेश के समय इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं!

प्रश्न : कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

उत्तर : कन्या सुमंगला योजना से जुडी जानकारी के लिए या किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7518024160 पर काल करके जानकारी तथा समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं ! 

प्रश्न : कन्या सुमंगला योजना में कितना पैसा तथा कैसे मिलता है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 15 हजार रुपये की राशि दी जाती है ! जोकि 6 किस्तों में लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है ! 

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Pan Card Online

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Kanya Sumangala Yojana Update के बारे में बताया गया है ! तथा कन्या सुमंगला योजना लिस्ट के बारे में भी जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index