PM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन

Table of Contents

Free Gas Connection : 2023

Free Gas Connection Yojana   : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ देश की लाखो महिलाएं ले रही है ! यह सभी महिलाओं को फ्री में मुहैया कराया जा रहा है ! एलपीजी फ्री गैस कनेक्शन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है ! गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सभी महिलाएं फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकती हैं! 

रसोई घर को स्वच्छ बनाने तथा जहरीले धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री गैस कनेक्शन जैसी सुविधा लायी है ! इसमें सबको निःशुल्क एक गैस सिलेंडर तथा एक गैस चूल्हा दिया जाता है  इस योजना का नाम प्रधान मंत्री उज्जवला योजना है! इसका लाभ दश की लाखों महिलाएं उठा चुकी हैं और भी नये आवेदन प्रतिदिन बढ़ते जा हो रहे हैं!

Read Also : LPG GAS Agency कैसे खोलें जानें CSC से LPG Gas डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेने का पूरा प्रोसेस

तो यदि आप भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं ! और Free Gas Connection Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं! तो आज ही  इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है ! 

जाने क्या है PM Ujjwala Yojana

केंद्र सरकार समय समय तरह तरह की योजनायें जारी करती है ! इस बार देश की महिलाओं के लिए एक योजना PM Ujjwala Yojana शुरू की है ! पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में की हुई थी! यह योजना केंद्र सरकार / प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गयी थी !

इसके अंतर्गत सभी महिला सदस्यों को फ्री में गैस कनेक्शन करवाया जाता है जिसमें एक गैस सिलेंडर , चुल्हा , रेगुलेटर तथा पाइप दिया जाता है ! यह लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को दिया जाता है !  

Overview Free Gas Connection

योजना पीएम उज्ज्वला योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारी वर्ष मई 2016
विभाग तरल एवं पेट्रोलियम विभाग
लाभार्थी 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिला सदस्य
टोलफ्री नम्बर 18002666696
ऑफिसियल वेबसाइट

पीएम उज्ज्वला योजना उद्देश्य 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन का मुख्य उद्देश्य रसोई को स्वच्छ तथा धुँआ मुक्त बनाना है ! सबके पास गैस कनेक्शन होने से पेड़ों का कटान रुक जायेगा ! इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा ! जब रसोई धुँआ मुक्त यानि जहरीली गैस मुक्त हो जाएगी जिससे महिलाओं का स्वास्थ्य भी सही रहेगा ! 

यह भी पढ़ें : सुकन्या सम्रद्धि योजना(SSY) 2023 में हुए बड़े बदलाव जाने क्या हैं नए नियम

फ्री गैस कनेक्शन की विशेषताएं 

सरकार सबको Free Gas Connection Yojana के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है ! यानि की इसकी जरुर ही कुछ अच्छी विशेषताएं हैं ! जिसका लाभ देश की लाखों महिलाएं ले रही हैं ! 

  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सभी महिलाएं इसका लाभ ले सकती हैं ! 
  • परिवार में गैस कनेक्शन होने से पेड़ों की कटाई  को भी कम किया जा सकता है !
  • Free Gas Connection Yojana से रसोई को धुँआ मुक्त किया जाता है ! इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखा गया है !
  • घर में गैस चूल्हे पर खाना बनाने से प्रदूषण को कम किया जा सकता है !
  • इससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलता है !

Eligbility For Free Gas Connection Yojana

  1. यह आवेदन सिर्फ महिला सदस्यों के लिए ही होता है !
  2. महिला आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! 
  3. आवेदक का नाम बीपीएल राशन कार्ड में होना चाहिए !
  4. आवेदक के परिवार में और किसी का पीएम उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए !
  5. महिला आवेदक के पास राशन कार्ड तथा आधार कार्ड होना चाहिए !

उपरोक्त सभी मानदंडो को पूरा करने वाले आवेदक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं  वही इस योजना के लिए पात्र होंगे ! 

Document Required For PM Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन पाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है जोकि इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • बीपीएल कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
यह भी पढ़ें : Driving Licence डाउनलोड कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस 

Free Gas Connection Yojana के लिए आवेदन कैसे करें 

जो भी महिला सदस्य गरीबी रेखा से नीचे की केटेगरी में आते हैं! या जिनका नाम बीपीएल/ अन्तोदय राशन कार्ड लिस्ट में नाम है , वह सभी पीएम उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं ! जिनके घर में अभी तक गैस कनेक्शन नहीं है और वह फ्री गैस कनेक्शन लेना चाहती हैं ! वह इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है ! आवेदन करने का प्रोसेस नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

Onilne Proses 

  • सबसे पहले आपको पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर दिए गए लिंक www.pmuy.gov.in पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही होम पेज ओपन हो जाएगा !Free Gas Connection Yojana
      Free Gas Connection Yojana
  • अब आपको  Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक कर देना है क्लिक  करते ही नया इंटरफेस शो करने लगेगा !जोकि कुछ इस प्रकार होगा !
Free Gas Connection Yojana
    Free Gas Connection Yojana
  • इस पेज में आपको अपने हिसाब से किसी एक गैस कंपनी ( indane gas , Bharat gas , HP gas)  का चयन कर लेना है ! और click here for apply पर क्लिक कर देना है ! जैसे आपने Indane Gas  पर क्लिक किया क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार इंटरफेस शो करने लगेगा !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : जाने इन किसानो की अटक सकती है 13 वीं किस्त
pmuy
    pmuy
  • जिसमें आपको Register Now पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही इस प्रकार की इमेज शो करने लगेगी ! जिसमें पूछी गयी डिटेल्स को भरकर रजिस्टर कर लेना है !
pmuy
    pmuy
  • फिर आपको मोबाइल नम्बर के साथ एक पासवर्ड बना लेना है ! पासवर्ड बन जाने के बाद आपको login कर लेना है ! 
  • login हो जाने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा ! 
ujjwala yojana
    ujjwala yojana
  • overview  में जाना है और LPG पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही Submit KYC  या Link Now  का आप्शन खुल जायेगा ! जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया  गया है !
यह भी जरुरी है : UP Ration Card कैसे बनाएं ,जानें क्या है नए बदलाव
  • सबमिट केवाईसी पर क्लिक करते ही आपके के सामने 2 आप्शन खुल जायेंगे ! जिसमें एक ujjwala  scheme तथा दूसरा General Scheme का होगा ! 
  • जिसमें आपको ujjwala yojana पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही नया इमेज शो करने लगेगा !
ujjwala yojana
ujjwala yojana
  • जिसमें आपको 12 अंको का आधार कार्ड नम्बर डालना है और इंटर कर देना है इंटर करने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है !
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपसे कुछ डिटेल्स पूछेगा जिसे आपको भरना है और Save And  Continue पर क्लिक कर देना है !
  • फिर आपसे कुछ दस्तावेजों के बारे में पूछेगा जिसे भरना है ! और सेव करके आगे की तरफ बढ़ जाना है !इसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देना है ! 
  • स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा  जिसे आपको भरना है!  इस प्रकार आपके द्वारा kyc की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी ! 
  • अब आपको एक रसीद प्राप्त हो जाएगी जिसे भविष्य सन्दर्भ के लिए संभाल कर रखना होगा ! 
यह भी पढ़ें : Online Store Kaise Khole ऑनलाइन स्टोर खोल कर कमाये लाखों

FAQs : Free Gas Connection Yojana

प्रश्न : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है ?

उत्तर : इसका लाभ देश की 18 वर्ष से अधिक की महिलाएं ले सकती हैं , तथा वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हो ! 

प्रश्न : इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

उत्तर : महिलाएं ही सके लिए आवेदन कर सकती हैं , तथा  उनके बीपीएल या अन्तोदय राशन कार्ड होने चाहिए !

प्रश्न : PMUY योजना की शुरुआत कब हुई ? 

उत्तर : पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को हुई थी तथा यह योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाती है !

प्रश्न : पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत क्या क्या लाभ दिए जाते हैं? 

उत्तर : इसके अंतर्गत एक कनेक्शन पर 1 गैस सिलेंडर , गैस चूल्हा , रेगुलेटर , पाइप दी जाती है ! 

प्रश्न : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है? 

‘उत्तर : इस योजान का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली  महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन उपलब्ध करा कर रसोई घर को धुँआ मुक्त करना है ! यानि की महिलाओं को धुँआ से निकलने वाली जहरीली गैसों से मुक्ति दिलाना है ! 

Read Also : प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023 , जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Free Gas Connection Yojana के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम उज्वला योजना के बार में भी विस्तृत वर्णन किया गया है ! उम्मीद करता हूँ ,कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ,तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Table of Contents

Index